THAR के 71 साल पूरे होने पर आनंद महिंद्रा ने कहा, इस कार की यादें हमारे इतिहास का हिस्सा हैं

  • THAR के 71 साल पूरे होने पर आनंद महिंद्रा ने कहा, इस कार की यादें हमारे इतिहास का हिस्सा हैं
You Are HereGadgets
Sunday, July 5, 2020-6:21 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा की SUV THAR एक आइकॉनिक कार मानी जाती है। इसे 71 साल पहले सन् 1949 में लॉन्च किया गया था। इस कार के 71 साल पूरे होने पर कंपनी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की गई हैं।

 

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने करीब 1 साल पहले इस कार के सिग्नेचर एडिशन को लांच किया था। इस एडिशन की कुल 700 यूनिट्स ही तैयार की गई थीं जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये थी।

नई THAR को लेकर सामने आई अहम जानकारी

कंपनी नेक्स्ट जेनरशन थार को अब बाजार में उतारेगी जिसकी लॉन्चिंग कोरोना महामारी के कारण टाल दी गई है। माना जा रहा है कि इसे त्यौहारी सीजन के पास लॉन्च किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News