Coronavirus:दुनियाभर के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को Bitdefender देगी एंटरप्राइज ग्रेड साइबर सिक्योरिटी

  • Coronavirus:दुनियाभर के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को Bitdefender देगी एंटरप्राइज ग्रेड साइबर सिक्योरिटी
You Are HereGadgets
Thursday, March 26, 2020-2:09 PM

गैजेट डैस्क: एंटीवायरस कम्पनी बिटडिफेंडर ने दुनियाभर के स्वास्थ्य रक्षा संस्थाओं को मुफ्त में एंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। इससे उन्हें कोरोना की फैली मुसीबत के दौरान साइबर अटैक का खतरा नहीं रहेगा। एंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटी से अस्पताल और क्लिनिक मरीजों के डाटा और रिकॉर्ड को साइबर खतरों से 12 महीनों तक सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलेगी।

  • आपको बता दें कि पांच हजार से ज्यादा मेडिकल संस्थाएं साइबर सिक्योरिटी और अपने संस्थान के डाटा में सेंध लगाने से बचाने के लिए बिटडिफेंडर के सॉफ्टवेयर पर काफी भरोसा करती हैं। कोरोना वयरस के चलते अब छोटे डेंटल और आई क्लिनिक से लेकर बड़े अस्पतालों तक, स्वास्थ्यरक्षा से जुड़ी सभी संस्थाओं को बिटडिफेंडर के एंटरप्राइज ग्रेड सॉफ्टवेयर मुफ्त में मुहैया करवाए जाएंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News