गेमिंग के शौकीनों के लिए 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Black Shark 2 स्मार्टफोन

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Black Shark 2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, March 19, 2019-5:11 PM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने अपना नया गेमिंग फोन Black Shark 2 चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई लिक्विड कूलिंग 3.0 टैक्नोलॉजी जिसके जरिए लम्बे समय तक गेम्स को खेलने पर भी आपका स्मार्टफोन गर्म नहीं होगा। इसे 4 वेरिएंट्स में लाया गया है। इसे शैडो ब्लैक, फ्रोजेन सिल्वर और ग्लोरी ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। 

मॉडल के हिसाब से रखी गईं Black Shark 2 स्मार्टफोन की कीमतें

  • 6GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन (लगभग 32,700 रुपए) है।
  • 8GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 35,770 रुपए) रहेगी।
  • 8GB रैम /256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,799 युआन (लगभग 38,840 रुपए) रखा गया है।
  • 12GB रैम /256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (लगभग 42,930 रुपए) बताई गई है।

PunjabKesari

Black Shark 2 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.39 इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड
प्रोसैसर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855
रियर कैमरा 48MP + 13MP
सैल्फी कैमरा 20MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई
बैटरी 4000 mAh

 


Edited by:Hitesh

Latest News