Monday, April 30, 2018-10:43 AM
जालंधरः कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Blackberry जल्द ही अपने KEYOne स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन लांच सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन को टीना पर लिस्टिड किया गया है। TENAA पर एक स्मार्टफोन की लिस्टिंग में BlackBerry Athena का नाम है। इसके अलावा मौजूदा लीक फोटो और पुराने BlackBerry KEYOne में एक बड़ा अंतर ड्यूल कैमरा सेटअप को लेकर है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन को QWERTY कीबोर्ड के साथ लांच किया गया था। एंड्रॉयड 7.1.1 के साथ इसमें लकॉम स्नैपड्रैगन 625 एसओसी दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज थी। कैमरे की बात करें तो इसमें फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था।
कनैक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,505mAh की बैैटरी भी शामिल है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर दिया गया था।