TV की तरह दिखता है यह ब्लूटुथ स्पीकर, एक चार्ज में देगा 5 घंटों का बैकअप

  • TV की तरह दिखता है यह ब्लूटुथ स्पीकर, एक चार्ज में देगा 5 घंटों का बैकअप
You Are HereGadgets
Monday, April 30, 2018-11:35 AM

जालंधर : नए डिजाइन से लोगों को आकर्षित करने के लिए एक ऐसा ब्लूटुथ स्पीकर बनाया गया है जो एक चार्ज में 5 घंटों का बैकअप देगा यानी इस छोटे स्पीकर को आप एक बार चार्ज कर स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ कनैक्ट कर लगातार 5 घंटों तक म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इसे हांग-कांग की गैजेट निर्माता कम्पनी lofree द्वारा तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि lofree QTV नामक इस छोटे स्पीकर को पुराने टैलीविजन का डिजाइन दिया गया है जो लोगों के मन को काफी भाएगा।

PunjabKesari

 

अलार्म फीचर
इस ब्लूटुथ स्पीकर में कम्पनी ने डिस्प्ले, वॉच और बिल्ट इन टाइमर फीचर दिया है जो सुबह होने पर आपको जगाने में भी मदद करेगा। इसमें 40mm साइज का फुल फ्रीक्वैंसी स्पीकर लगा है जो बेहतरीन साऊंड देने के काम आएगा। इसके अलावा कम्पनी ने 2000mAh  की खास बैटरी को इसमें लगाया है जो लम्बे समय तक स्पीकर को ठीक तरीके से काम करने में मदद करेगी। फिलहल इसके पहले प्रोटोटाइप को तैयार किया गया है। कम्पनी ने कहा है कि जल्द ही इसे कम कीमत पर उपलब्ध करने की योजना है।

PunjabKesari


Latest News