बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने के साथ वैल्यू फॉर मनी हैं Blaupunkt ट्रयूली वायरलैस इयरफोन्स: रिव्यू

  • बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने के साथ वैल्यू फॉर मनी हैं Blaupunkt ट्रयूली वायरलैस इयरफोन्स: रिव्यू
You Are HereGadgets
Saturday, September 28, 2019-11:36 AM

गैजेट डैस्क : अपने ऑडियो सिस्टम्स को लेकर मशहूर हुई जर्मन की कम्पनी Blaupunkt ने आखिरकार हाई परफोर्मेंस BTW01 ट्रयू वायरलैस HD साउंड ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है, लेकिन आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के जरिए इन्हें 4,499 रुपए में खरीद सकते हैं। 

बेहतरीन डिजाइन

इनके डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है और इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। यानी यह एप्पल, नोकिया और सैमसंग के सिमिलर प्रोडक्ट को टक्कर दे रहे हैं। इन वायरलैस ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स का वजन सिर्फ 5.5 ग्राम है। लाइटवेट होने के कारण इन्हें आसानी से कान में फिट किया जा सकता है। यह वायरलैस ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स कैरी बॉक्स के साथ आते हैं जिनमें रखने के बाद यह ऑटोमैटिकली चार्ज होने लगते हैं। इनमें टच कन्ट्रोल्स दिए गए हैं जहां से आप गानों को प्ले पॉज़ कर सकते हैं और ट्रैक को भी आसानी से बदल सकते हैं। इनमें इंटर्नल माइक की सुविधा भी दी गई है।  

PunjabKesari

लाजवाब परर्फोर्मेंस

साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इन्हें इतने प्राइस सैगमेट में किसी भी अन्य प्रोडक्ट से बेहतर कहा जा सकता है। इन ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स से बहुत ही बेतरीन बॉस प्रड्यूस होती है। यानी आपको गानें सुनते हुए बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा। खास बात यह है कि इसे एंड्रॉयड और iOS डिवाइसिस के साथ उपयोग में लाया जा सकता है। इनके जरिए हैंड्स फ्री काल्स करते समय आपको बहुत ही लाउड आवाज सुनेगी वहीं शोर शराबे वाली जगह पर भी इससे बात करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

  • आपको बता दें कि अगर किसी बड़े नाम की बात की जाए तो Blaupunkt के BTW-01 HD साउंड ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स बहुत ही बेहतरीन साउंड आउटपुट देते हैं। इन वायरलैस ब्लूटुथ ईयरबर्ड्स के साथ छोटे पोर्टेबल चार्जिंग केस की सुविधा भी दी गई है जो ईयरबर्ड्स को चार्ज करने में मदद करता है। इस केस में सिर्फ 1.5 घंटे इन ईयरबर्ड्स को रखने के बाद यह चार्ज हो जाएंगे। जिसके बाद आप लगातार 6 घंटे तक इनका उपयोग कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अडवांटेज

  • हल्के और आरामदायक
  • बेहतरीन बैटरी बैकअप
  • अच्छे टच कन्ट्रोल्स
  • स्ट्रांग बॉस
  • AAC कोडैक को करता है सपोर्ट
  • वॉयस कॉलिंग में मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

डिसएडवांटेज

  • प्लेन लुक्स
  • चाहिए माइक्रो-USB पोर्ट वाला चार्जर जोकि बॉक्स में नहीं मिलेगा

रेटिंग्स (5 में से)

डिजाइन और कम्फर्ट 4
ऑडियो क्वालिटी 4.5
बैटरी लाइफ 4
वैल्यू फॉर मनी 5
ओवरऑल 4

 


Edited by:Hitesh

Latest News