BMW ने भारत में लॉन्च किया 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो का शैडो एडिशन, जानें एक्स-शोरूम कीमत

  • BMW ने भारत में लॉन्च किया 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो का शैडो एडिशन, जानें एक्स-शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, August 20, 2020-12:38 PM

ऑटो डैस्क: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो कार के शैडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार को 42.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने अपनी चेन्नई फेसेलिटी में ही बनाया है। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन को कुल चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ग्राहक इसे एल्पाइन व्हाइट, मेलबॉर्न रेड मेटेलिक, ब्लैक स्फेयर मेटेलिक और एस्टॉरिल ब्लू मेटेलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

कार में किए गए बदलाव

इस कार में 18-इंच के स्टार स्पोक जेड ब्लैक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से में ब्लैक क्रोम एग्जॉस्ट टेलपाइप दी गई है। इस कार में एम स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग में मूड-लिफिंग कलर और एयर वेंट्स पर क्रोम एजिंग दी गई है।

PunjabKesari

8.7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस कार में पेनोरामा ग्लास रूफ, यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग, 8.7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बीएमडब्ल्यू कनेक्टेट ड्राइव और 3डी मैप के साथ नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।

PunjabKesari

2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन

इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 248 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News