Thursday, August 20, 2020-11:28 AM
गैजेट डैस्क: Google ने अपनी जॉब-लिस्टिंग एप्प Kormo Jobs को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एप्प में विभिन्न नौकरियों को लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको व्यक्तिगत रूप से अपना डिज़िटल CV भी बनाने की ऑप्शन मिलती है। गूगल की यह लेटेस्ट पहल लाखों लोगों को नौकरियां दिलाने में मदद करेगी।

Kormo Jobs एप्प में आप अपनी प्रोफाइल के आधार पर उपयुक्त नौकरी खोज सकते हैं। इस एप्प में ऐसे कई टूल्स भी दिए गए हैं, जोकि आपकी प्रोफाइल में आपके करियर और नई स्किल को अपग्रेड करने में मदद करते हैं। यह एप्प भारत में LinkedIn व भारतीय जॉब पोर्टल जैसे Naukri, Shine.com और TimesJobs को कड़ी टक्कर देगी। सिर्फ इतना ही नहीं यह एप्प क्लासिफाइड विज्ञापन प्लेटफॉर्म जैसे कि Quickr और Olx को भी कड़ी टक्कर देगी।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh