भारत में लांच हुई BMW की दो नई एडवेंचर टूरिंग बाइक्स, जानें खूबियां

  • भारत में लांच हुई BMW की दो नई एडवेंचर टूरिंग बाइक्स, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Saturday, September 29, 2018-1:32 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी दो नई एडवेंचर बाइक्स को लांच कर दिया है। BMW F 750 GS और BMW F 850 GS नामक इन दोनों बाइक्स को Standard, Pro और Pro Low Suspension नाम के तीन वेरियंट में पेश किया है। कंपनी ने अपनी इन बाइक्स कई नए फीचर्स और दमदार इंजन को शामिल किया है जो इन्हे काफी शानदार बना रहा है।

PunjabKesariकीमत 

G750 जीसएस के तीन वेरिएंट है जिनकी कीमत 11.95 लाख से 13.4 लाख रुपए है। वहीं बीएमडब्ल्यू F850 GS के भी तीन वेरिएंट हैं, इनकी एक्स-शोरूम कीमत 12.95 से 14.4 लाख रुपए के बीच है। एडवेंचर टूर वाली इन दोनों मोटरसाइकल की भारत में बुकिंग शुरू हो गई है।

PunjabKesariपावर डिटेल्स

बीएमडब्ल्यू ने इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इनके बेस वेरियंट में Rain और Road नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स Dynamic और Enduro नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडंग मोड चुन सकते हैं।

PunjabKesariशानदार फीचर्स

ये दोनों बाइक्स दोबारा डिजाइन किए गए सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले, नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News