भारत में कल लांच होगी BMW की MINI Countryman कार, इन कारों से होगा मुकाबला

  • भारत में कल लांच होगी BMW की MINI Countryman कार, इन कारों से होगा मुकाबला
You Are HereGadgets
Wednesday, May 2, 2018-4:37 PM

जालंधरः लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW भारत में अपनी नई MINI Countryman SUV को 3 मई यानी कल लांच कर सकती है। इस नई एसयूबी कार को 2018 आॅटो एक्सपो शो में पेश किया गया था। कंपनी की यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस में मिलेगी। कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 45 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन हो सकता है, जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, डीजल वर्जन का इंजन 188बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार में इन दोनो इंजनो को 8 स्पाीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
 
PunjabKesari

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीडः

SUV की इस कार का पेट्रोल वर्जन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 7.5 सेकंड्स में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, इसका डीजल वर्जन 0-100 kmph की स्पीड महज 7.7 सेकंड्स में पकड़ सकती है। इसके पेट्रोल वर्जन की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6.5 या 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिनी ड्राइविंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट और हेड अप डिस्प्ले आदि फीचर्स होंगे। वहीं, इसमें फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल आदि सिक्यॉरिटी फीचर्स भी होंगे। एसयूबी की इस कार में18 इंच अलॉय वील्ज, स्पोर्ट्स सीटें, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग वील जैसी खूबियां भी दी गई है।  
 
PunjabKesari

इन कारों से है होगा मुकाबलाः

भारत में इसका मुकाबला Mercedes-Benz GLA, Audi Q3 और Volvo V40 Cross Country आदि कारों से होगा। 


Latest News