भारत में लॉन्च हुई BMW X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition कार, 1.21 करोड़ रुपये है कीमत

  • भारत में लॉन्च हुई BMW X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition कार, 1.21 करोड़ रुपये है कीमत
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2022-11:21 AM

 

ऑटो डेस्क. BMW ने भारत में X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 1.21 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। BMW X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition का निर्माण चेन्नई के बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में किया जाएगा। यह मॉडल अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2 लाख रुपये ज्यादा महंगा है। इस कार को मिनरल व्हाइट और कार्बन ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। 

 


इंजन

PunjabKesari
BMW X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान 3.0-लीटर छह सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को साथ जोड़ा गया। यह कार 6.1 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। 


लुक

PunjabKesari
BMW X7 40i M Sport 50 Jahre M Edition में क्रोम की जगह पर ग्लॉस ब्लैक किडनी ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक फिनिश ब्रेक कैलिपर्स के साथ 21 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी का सिग्नेचर बीएमडब्लू फ्रंट फेसिया भी दिया गया है। साथ ही हेडलाइट्स में नीले एक्स-आकार के मटेरियल के साथ डीआरएल और बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट है। ऑप्शन के तौर पर कार में एक एम एक्सेसरीज पैकेज है, जिसमें कार्बन-फाइबर फिनिश्ड वाले विंग मिरर कैप के साथ एक अलकेन्टारा फिनिश्ड स्टीयरिंग व्हील और की-फोब शामिल है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम, यात्रियों के लिए दो 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पांच-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा iDrive कंट्रोल नॉब, ऑडियो कंट्रोल बटन और स्टार्ट / स्टॉप बटन भी दिए गए हैं। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News