71,354 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, Honda Shine और TVS Radeon को देगी जबरदस्त टक्कर

  • 71,354 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, Honda Shine और TVS Radeon को देगी जबरदस्त टक्कर
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2022-9:55 AM

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने सबसे सस्ती 125cc बाइक CT125X को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 71,354 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। CT125X मौजूदा मॉडल CT110X से महंगी है। Bajaj CT125X बाइक को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। जिसमें ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ रेड और ब्लैक के साथ ग्रीन रंग शामिल हैं। 


इंजन और पावर

PunjabKesari
Bajaj CT125X में 124.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 rpm पर अधिकतम 10.8hp की पावर और 5,500 rpm पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।


लुक और फीचर्स

PunjabKesari
Bajaj CT125X में राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं। इसके अलावा इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में आगे वाला टायर 80/100 और पीछे वाला 100/90 है। दोनों का साइज 17-इंच है। 


मुकाबला

PunjabKesari
Bajaj CT125X का मुकाबला Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Radeon जैसी बाइक्स से होगा। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News