भारत में लॉन्च हुए Boult Z40 Ultra ईयरबड्स, 1999 रुपये है कीमत

  • भारत में लॉन्च हुए Boult Z40 Ultra ईयरबड्स, 1999 रुपये है कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, February 11, 2024-4:53 PM

गैजेट डेस्क. Boult Z40 Ultra ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- Beige, ब्लैक और मैटेलिक में खरीदें जा सकते हैं। यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध होंगे। अभी ब्रांड के द्वारा इनकी सेल डेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

 

स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
इन बड्स को IPX5 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है। जो स्वेट से इन्हें प्रतिरोधक बनाती है।

इनमें 32dB तक न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है, जो बाहरी को क्लियर करना सुनिश्चित करती है।

हाई क्वालिटी साउंड और बास के लिए इनमें 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें ब्रांड की खुद की BoomX टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है।

लेटेस्ट लॉन्च बड्स में तीन मॉड्स Hifi, Bass और Rock मिलते हैं, जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

कॉलिंग के दौरान क्लियर और न्वाइज फ्री आवाज के लिए ईयरबड्स में क्वाड quad माइक ENC तकनीक का भी यूज किया गया है।

इनमें सोनिक कोर डायनामिक चिप दी गई है, जो बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

कनेक्टिविटी के लिए Boult Z40 Ultra में ब्लूटूथ 5.3 मिलती है। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, वॉल्यूम कंट्रोल, टच कंट्रोल, गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड और वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News