इस खास फीचर के साथ लांच हुआ Browser Cake

  • इस खास फीचर के साथ लांच हुआ Browser Cake
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-2:16 PM

जालंधरः मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए एक नया ब्राउजर लांच किया गया है, जोकि Browser Cake नाम से है। यूजर्स इस ब्राउजर को एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए Browser Cake की खासियत इसमें दिया गया swipeable सर्च है। यानि इसमें यूजर्स को स्क्राल करने की बजाय केवल सर्च रिजल्ट के वेब पेज पर स्वाइप करना होगा। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, Cake मोबाइल ब्राउजर बेहद ही फास्ट और स्वाइपेबल सर्च रिजल्ट देने में सक्षम है। इसमें अन्य खास फीचर्स के तौर पर Broader search रिजल्ट दिया गया है जिसमें Cake उपयोगकर्ताओं को एक ही बार में कैटेगरी और कई सर्विस में सर्च करने की अनुमति देता है, जिसमें इमेज, वीडियो, समाचार और शॉपिंग आदि शामिल हैं।

 

वहीं, इसमें एक अन्य फीचर Personalized सर्च भी शामिल है जिसमें उपयोगकर्ताओं को अपने पसंदीदा सर्च इंजन (Google या Bing) चुनने के लिए अनुमति देने के अलावा, Cake उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंदीदा साइटें चुनने और एक श्रेणी (जैसे समाचार, वीडियो, इमेज या ऑनलाइन शॉपिंग) को व्यक्तिगत खोज परिणाम प्राप्त करने के लिए रिआॅर्डर करता है।


Latest News