Coimbatore में शाओमी ने शुरु किया अपना पहला Mi होम स्टोर

  • Coimbatore में शाओमी ने शुरु किया अपना पहला Mi होम स्टोर
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-1:22 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कोयम्बटूर में अपना पहला Mi होम स्टोर लांच कर दिया है। इस बात की घोषणा शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है। जिसमें ट्वीट में लिखा है कि "Mi fans! We hear you! We have opened up our 1st #MiHome at @Coimb_Prozone Mall Coimbatore, Tamil Nadu aka 'Manchester of South India'. Click to locate - https://goo.gl/cGy214".

आपको बता दें कि शाओमी Mi स्टोर एक तरह का एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर है जहां कंपनी के स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज, Mi प्यूरिफायर जैसे प्रोडक्टस आदि का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है, जिसके बाद उन्हें खरीदने की सुविधा भी वहां मिलती है। यानी किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले आप यहां उसे पूरी तरह से जांच प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को मौका मिलेगा कि वे ऑनलाइन मिलने वाले प्रॉडक्ट्स को इस स्टोर के जरिए करीब से देख पाएंगे।

 


 


Latest News