Friday, September 11, 2020-4:12 PM
ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 इंजन और बेहतर ग्राफिक्स के साथ नए Hero Maestro Edge 110 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसके ड्रम ब्रेक वीएक्स वेरिएंट की कीमत 60,950 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है वहीं इसके अलॉय व्हील वेरिएंट को 62,450 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। इस स्कूटर में नए बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल इसके फ्रंट एप्रन और बॉडी पैनल पर किया गया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ इस स्कूटर की टेस्ट राइड रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दीं है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को 6 रंगों के विकल्प में उतारा है, इन रंगों में मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, कैंडी ब्लैजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक और टेक्नो ब्लू कलर आदि शामिल हैं।
नया बीएस6 110.9 सीसी इंजन
इस स्कूटर में कंपनी ने 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर बीएस6 इंजन लगाया है जो 8 बीएचपी की पॉवर व 8.75 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे इस इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज पहले से बेहतर हुई है। इसके साथ ही इस स्कूटर में एक्ससेन्स तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप तथा कॉम्बिनेशन लॉक दिया गया है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम तथा सर्विस रिमाइंडर आदि सुविधाएं मिलती हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो इस स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोक्स और पिछले हिस्से में स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैम्पर का इस्तेमाल हुआ है। सामने 12 इंच के तथा रियर में 10 इंच के व्हील दिए गये हैं। नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 का वजन 112 किलोग्राम रखा गया है तथा इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर की है।
Edited by:Hitesh