948cc चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Z900

  • 948cc चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Z900
You Are HereGadgets
Tuesday, September 8, 2020-7:27 PM

ऑटो डैस्क: कावासाकी ने आखिरकार BS-6 इंजन के साथ अपनी पावरफुल सुपर बाइक 2020 Kawasaki Z900 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक को मार्च 2020 में ही लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे देरी से लाया गया है। इस बाइक की कीमत स्टैंडर्ड Z900 BS4 से 29,000 रुपये ज्यादा है।

PunjabKesari

बाइक में मिलते है ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो 2020 Kawasaki Z900 में नई LED हेडलैंप, नए डिजाइन के टैंक एक्सटेंशन और नए टेल पीस का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पॉवर मोड लो और फुल मिलते है। इसके साथ ही चार राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड, रेन और मैन्युअल भी इसमें दिए गए हैं।

PunjabKesari

948 सीसी 4-सिलेंडर इंजन

इस बाइक में 4.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जोकि ब्लूटूथ के जरिए फोन से भी कनेक्ट हो जाता है। पॉवर फिगर की बात करें तो इस बाइक में 948 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन लगा है जो 9,500 आरपीएम पर 123 बीएचपी की पॉवर और 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। चालक की सहुलियत के लिए इसमें स्लिप एंड असिस्ट क्लच की सुविधा भी मिलती है।

PunjabKesari

भारतीय बाजार में इस बाइक को देगी टक्कर

2020 Kawasaki Z900 को दो दो कलर ऑप्शन्स में लाया गया है। इनमें मेटालिक ग्राफिक ग्रे-मेटालिक स्पार्क ग्रे और मेटालिक स्पार्क-ब्लैक-फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर से होने वाला है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News