Suzuki ने BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च की नई Gixxer 250 और Gixxer SF 250

  • Suzuki ने BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च की नई Gixxer 250 और Gixxer SF 250
You Are HereGadgets
Friday, May 29, 2020-7:22 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 इंजन के साथ नई Gixxer 250 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कम्पनी ने सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 को भारतीय बाजार में उतारा है।  सुजुकी जिक्सर 250 को 1.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) जबकि जिक्सर एसएफ 250 को 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है। सभी बीएस6 मॉडलों की डिलीवरी जून महीने के मध्य से शुरू की जाएगी।

249cc इंजन

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और जिक्सर 250 में 249 सीसी का बीएस6 सिंगल सिलेंडर, आयल कूल्ड इंजन लगा है जो 26.1 bhp की पॉवर व 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन बाइक्स को अब नए फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम के साथ लाया गया है।

PunjabKesari

सुजुकी जिक्सर 250

बाइक्स के अन्य फीचर्स

दोनों ही बाइक्स में स्टाइलिश ड्यूल एग्जॉस्ट मफलर, गोल्ड रंग का इंजन कवर, क्लिप ऑन हैंडलबार तथा LED हेडलैम्प्स व LED टेललाइट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर, डिस्कब्रेक और एबीएस फीचर के साथ आती है। वहीं स्टाइल के मामले में जिक्सर एसएफ 250 में स्टाइलिश फेयरिंग दी गई है जिससे बाइक काफी सपोर्टी लगती है।

PunjabKesari

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

माइलेज

सुजुकी का दावा है कि यह बाइक्स 38.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

इन बाइक्स को देगी टक्कर

भारतीय बाजार में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और जिक्सर 250 - यामाहा फेजर 25, होंडा सीबीआर 250आर, केटीएम आरसी200 तथा बजाज पल्सर आरएस200 को कड़ी टक्कर देंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News