BS6 इंजन के साथ TVS ने लॉन्च किया Star City+, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • BS6 इंजन के साथ TVS ने लॉन्च किया Star City+, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Friday, January 24, 2020-2:23 PM

ऑटो डैस्क: भारत की टू व्हीलर निर्माता कम्पनी TVS मोटर ने BS6 इंजन के साथ अपने Star City+ मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसे 62,034 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर लाया गया है। इस नए मॉडल को ड्यूल टोन विकल्प में भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी कीमत 500 रुपये अधिक होगी।

PunjabKesari

109.7cc इंजन

टीवीएस स्टार सिटी+ में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 8.08 बीएचपी की पॉवर व 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कम्पनी का दावा है कि ये इंजन पहले से अधिक स्मूथ व भरोसेमंद है। इसके अलावा ये बीएस4 इंजन के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक माइलेज भी प्रदान करता है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

टीवीएस स्टार सिटी+ के डिजाइन में भी इस बार कम्पनी ने बदलाव किया है, इसमें नया एलईडी हेड लैंप व फेयरिंग लगाई गई है। काउल भी अब पहले से स्पोर्टी व प्रीमियम दिखाई पड़ता है। नए मॉडल में सीट को भी दो रंगों में रखा गया है, इसके साथ ही नए लुक के लिए नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। TVS ने इसमें USB चार्जर भी लगाया है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News