ट्विटर ने लॉन्च किया डायरैक्ट मैसेजिस के लिए Emoji रिएक्शन फीचर

  • ट्विटर ने लॉन्च किया डायरैक्ट मैसेजिस के लिए Emoji रिएक्शन फीचर
You Are HereGadgets
Friday, January 24, 2020-4:22 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डायरैक्ट मैसेजिस के लिए लेटेस्ट इमोजी रिऐक्शंस फीचर को रोलआउट कर दिया है। यह नया फीचर ट्विटर यूजर्स को मैसेजिंग ऑप्शन में मौजूद मिलेगा। ट्विटर ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया है कि यह फीचर वैबसाइट के साथ-साथ, एंड्रॉयड और iOS एप यूजर्स के लिए लाया गया है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को डिवाइस में ट्विटर एप के लेटैस्ट अपडेट को इंस्टाल करने की जरूरत होगी।

 

इस तरह उपयोग करें ये फीचर

किसी भी तरह के मैसेज पर रिऐक्शन ऐड करने के लिए यूजर को मेसेज के ऊपर पॉइंटर में जाना होगा और हार्ट और प्लस आइकन जैसे दिखने वाले रिऐक्शन बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News