BSNL ने पेश किया 1,277 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान, जानें इसमें क्या है खास

  • BSNL ने पेश किया 1,277 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Saturday, January 5, 2019-12:31 PM

गैजेट डेस्क- भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मार्केट में 1,277 रुपए की कीमत का नया ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है। इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलती है। जिसमें बीएसएनएल 3.5 TB तक 100 Mbps स्पीड देता है। BSNL के इस प्लान की टक्कर ACT फाइबरनेट के 1,050 प्लान से होगी। ACT भी अपने इस प्लान में 750 GB डेटा 100Mbps की स्पीड के साथ देता है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariप्लान डिटेल्स 

BSNL के इस प्लान में FUP की लिमिट 750 GB है। लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है। प्लान की मिनिमम वैधता एक महीना है। कनेक्शन लेते वक्त इस प्लान की कीमत के बराबर यानी 1,227 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी एक साल, दो साल और तीन साल के एक साथ भुगतान का विकल्प देती है। इसके लिए यूजर को क्रमश: 14,047 रुपए 26,817 रुपए और 38,310 रुपए का भुगतान करना होता है।

PunjabKesariइसके अलावा यूजर को इस प्लान के साथ एक फ्री ई-मेल आईडी और 1GB फ्री स्पेस भी मिलता है। ऐसे में देखना होगा कि इस नए प्लान को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News