Mozilla Thunderbird मेें होने जा रहा बड़ा बदलाव, मिलेगा नया यूआई

  • Mozilla Thunderbird मेें होने जा रहा बड़ा बदलाव, मिलेगा नया यूआई
You Are HereGadgets
Saturday, January 5, 2019-12:59 PM

गैजेट डेस्क- इंटरनेट का उपयोग करते समय ब्राउजरों के लिए कई विकल्प हैं। जिनमें मोजिला का नाम काफी लोकप्रिय है। वहीं अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मोजिला अपने थंडरबर्ड डेस्कटॉप ईमेल क्लाइंट में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है, जिसमें यूजर इंटरफेस (यूआई) में बदलाव के साथ बेहतर जीमेल सपोर्ट भी शामिल है।

PunjabKesariमोजिला थंडरबर्ड के कम्यूनिटी प्रबंधक रायन सिप्स ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इस साल की शुरुआत से हम अपनी टीम में छह नए सदस्यों को जोड़ने जा रहे हैं। इनमें से ज्यादा लोग (लेखक को छोड़कर) इंजीनियर हैं, जिसका ध्यान थंडरबर्ड को अधिक स्टेबल , तेज और इस्तेमाल में आसान बनाना है।”इसके साथ ही सिप्स ने कहा, “हम थंडरबर्ड में नोटिफिकेशंस में सुधार की उम्मीद करते हैं, जोकि प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट-इन नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ बेहतर एकीकरण के द्वारा होगा।”

PunjabKesariआपको बता दें कि मोजिला थंडरबर्ड एक मुफ्त और ओपन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफार्म ईमेल क्लाइंट, न्यूज क्लाइंट, आरएसएस और चैट क्लाइंट है, जिसे मोजिला फाउंडेशन ने विकसित किया है।


 


Edited by:Jeevan

Latest News