BSNL ने सभी सर्किल के लिए लांच किया 4G सिम कार्ड

  • BSNL ने सभी सर्किल के लिए लांच किया 4G सिम कार्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-1:23 PM

जालंधरः टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने अपने सभी सर्किल में एक नया 4G सिम कार्ड लांच किया है। यह सिम कार्ड प्रीपेड और पोस्टपोड दोनो यूजर्स के लिए लांच किया गया है। बीएसएनएल के 4जी सिम की कीमत 20 रुपए रखी गई है, जिसे कोई भी यूजर्स अासानी से खरीद सकता है। फिलहाल BSNL ने आधिकारिक रूप से इस मामले पर कोई पुष्टि नहीं की है। इस बात की जानकारी ट्विटर यूजर संजय बाफना के ट्वीट से मिली है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस सर्विस की शुरूअात केरल के 5 इलाकों से की है। BSNL की यह सर्विस कंपनी के पास मौजूदा स्पैक्ट्रम पर काम करेगी और यूजर्स को 3जी सिम कार्ड पर ही 4जी की स्पीड मिलेगी। 
 


इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक तस्वीर के जरिए शेयर की गई है। ट्विटर पर @nagellatrinath नाम से हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें बीएसएनएल की 4G स्पीड दिखाई गई थी। बता दें कि बीएसएनएल की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 25.20Mbps और अपलोडिंग स्पीड 5.36Mbps थी।


Latest News