BSNL ने वाई फाई के मामलो में इन कंपनियो को पछाडा

  • BSNL ने वाई फाई के मामलो में इन कंपनियो को पछाडा
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-12:38 PM

जालंधर - सभी कंपनियाें को वाई फाई के मामलो में पीछे छोड़ते हुए ख़ुद को नंबर 1बना लिया है। कंपनी के सी.ऐम्म.डी. अनुपम श्रीवास्तव की निगरानी में अपने पुराने बुरे प्रदर्शन को सुधारते हुए कंपनी सब से आगे है। इस लिए कंपनी को बैस्ट वाई फाई  सर्विस प्रोवाईडर और कंपनी के सी.ई.यो. को वाई फाई नेता का अवार्ड दिया गया।
 
'माँ इंडिया वाई फाई समित एंड अवार्ड्स 2017'में यह अवार्ड दिए गए। BSNL इस साल कुल 10,000 से ज़्यादा हाट -स्पाट तैयार किये हैं। इस अवार्ड समेत कुल 20 कैटागिरी में अवार्ड दिए गए। जिन में बैस्ट वाई फाई प्राजैक्कट, बैस्ट होम  वाई फाई सर्विस प्रोवाईडर और ऐडिटरस चौइस  वाई फाई केटेलिस्ट अवार्ड मुख्य हैं। 

इस मौके पर वाई फाई हाट -स्पॉट 2017 रिपोर्ट भी पेश की गई। इस रिपोर्ट को डि.जी.ऐनालिसिस और रीथिंक संस्थायों ने मिल कर तैयार किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2017 तक भारत में  वाई फाई हाट -स्पॉट की संख्या 45,000 थी। मार्च 2020 तक इस संख्या के 5,50,000 तक पहुँचने की उम्मीद है। 


Latest News