BSNL ने अपने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बड़ा बदलाव, रोजाना मिलेगा 170GB तक डाटा

  • BSNL ने अपने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बड़ा बदलाव, रोजाना मिलेगा 170GB तक डाटा
You Are HereGadgets
Tuesday, February 12, 2019-12:22 PM

गैजेट डेस्क- सरकारी टेलिकॉम BSNL ने अपने फाइबर-टू-द-होम (FTTH) प्लान को रिवाइज किया है। जिसमें टेलिकॉम कंपनी ने मंथली डाटा लिमिट के बजाय डेली डाटा ऑफर करने के लिए यह बदलाव किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अब  BSNL FTTH ब्रॉडबैंड के 6 मौजूदा प्लान को रिवाइज्ड किया गया है। जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesariप्लान में बदलाव
जिन प्लान में बदलाव किया गया है, उनमें BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 777, BSNLफाइब्रो कॉम्बो ULD 1277, BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 3999, BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 5999, BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 9999 और BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 16999 प्लान शामिल हैं।

डाटा

BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 3999 प्लान का नाम अब 50GB प्लान होगा। इस प्लान में यूजर को 100 Mbps स्पीड पर हर दिन 50GB डाटा मिलेगा। FUP के बाद स्पीड 4Mbps हो जाएगी। वहीं, BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 5999 ब्रॉडबैंड प्लान में अब यूजर को हर दिन 80GB डाटा 100 Mbps स्पीड पर मिलेगा। वहीं, FUP के बाद स्पीड 6Mbps हो जाएगी। वहीं, BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 9999 और BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 16999 प्लान में यूजर को हर दिन क्रमशः 120GB और 170GB डाटा मिलेगा। इन दोनों ही प्लान में डाटा 100 Mbps स्पीड पर मिलेगा। वहीं, FUP लिमिट के बाद डाटा की स्पीड 8 Mbps रह जाएगी।

PunjabKesariनाम भी बदले

रिवीजन किए जाने के साथ ही टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने FTTH प्लान्स को नया नाम दिया है। BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 777 वाले प्लान का नाम अब 18GB प्लान होगा। इस प्लान में यूजर को 50 Mbps तक की स्पीड के साथ हर दिन 18GB डाटा मिलेगा। वहीं, FUP के बाद स्पीड 2 Mbps हो जाएगी। इस प्लान का प्राइस 777 रुपए (टैक्स को छोड़कर) है। BSNLफाइब्रो कॉम्बो ULD 1277 प्लान का नाम अब 25GB प्लान होगा, क्योंकि इस प्लान में यूजर को 100 Mbps स्पीड पर हर दिन 25GB डाटा मिलेगा। FUP के बाद स्पीड 2 Mbps हो जाएगी।


Edited by:Jeevan

Latest News