BSNL का धमाका: अब प्रतिदिन मिलेगा 20 Mbps स्पीड के साथ 20जीबी डाटा

  • BSNL का धमाका: अब प्रतिदिन मिलेगा 20 Mbps स्पीड के साथ 20जीबी डाटा
You Are HereGadgets
Friday, July 6, 2018-10:15 AM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में ब्रॉडबैंड यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए संचार कंपनी बीएसएनएल ने बेहद किफायती ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। जिसके तहत यूजर्स को 20Mbps की स्पीड पर प्रतिदिन 20 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। अाइए जानें इसके बारे में...

 

PunjabKesari

 

कंपनी का ट्वीट 

BSNL बोर्ड के सदस्य N.K. Mehta को टैग करते हुए एक ट्विट के जरिए कंपनी ने प्लान की घोषणा की है। जिसमें लिखा है कि यह 491 रुपए वाले प्लान में लोगों के साथ-साथ छोटे और मध्यम वर्ग के बिजनेस दोनों के लिए उपयोगी होगा। 

 

PunjabKesari

 

प्लान डिटेल्स 

बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में विस्तार से जानें तो इस प्लान की कीमत 491 रूपए और वैलिडिटी एक महीने की है। बता दें कि BSNL पिछले कुछ समय से अपने मोबाइल व ब्रॉडबैंड प्लांस को रिवाइज कर रही है, जिससे ये साफ पता चलता है कि BSNL अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है।