नए फीचर्स के साथ TVS ने लांच किया XL 100 मोपेड का i-Touch Start वेरिएंट

  • नए फीचर्स के साथ TVS ने लांच किया XL 100 मोपेड का i-Touch Start वेरिएंट
You Are HereGadgets
Friday, July 6, 2018-10:15 AM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने XL 100 मोपेड को नए फीचर्स से लैस कर लांच कर दिया है। TVS ने इस मोपेड को ‘आई-टचस्टार्ट’ वेरिएंट में पेश किया है और इसमें इलैक्ट्रिक स्टार्ट के साथ USB चार्जर और नया कलर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी हैं। टीवीएस ने दिल्ली में XL 100 मोपेड की एक्सशोरूम कीमत 36,109 रुपए रखी गई है। बता दें कि TVS मोटर्स ने पहली बार इस स्कूटर को 1980 में लांच किया था और बिल्कुल साधारण इस मोपेड को इसकी राइड क्षमता के लिए जाना गया। यह मोपेड छोटे शहरों और ग्रामीण इलोकों में बहुत पसंद की गई थी।

 

PunjabKesari

 

पावर 

TVS XL 100 हेवी ड्यूटी में 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जोकि 4 bhp पावर और 6.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस मोपेड का वज़न सिर्फ 86 किग्रा है और TVS ने XL 100 का माइलेज 67 किमी/लीटर होने का दावा किया है।

 

PunjabKesari

 

टेलिस्कोपिक सस्पेंशन

TVS XL 100 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ड्यूल हाईड्रोलिक शॉक अबज़ॉर्वर दिए हैं। मोपेड के अगले व्हील में 80 mm और पिछले में 110 mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स 

टीवीएस एक्सएल 100 आई टच स्टार्ट में स्प्लिट सीट सेटअप दिया है और इसमें पिलियन सीट को हटाकर सामान रखने की भी सुविधा है।


Latest News