Thursday, May 14, 2020-12:33 PM
गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टेलिकॉम कम्पनी BSNL देशभर के गांवों और शहरों में Wi-Fi की सुविधा देने वाली है। जिस जगह Wi-Fi नेटवर्क लगाया जाएगा उसे Wi-Fi हॉटस्पॉट जोन कहा जाएगा। इस सर्विस की शुरुआत कम्पनी वाराणसी से करने वाली है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL Wi-Fi से कनेक्ट हो जाने के बाद आप 30 मिनट तक मुफ्त में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे, उसके बाद आपको कूपन खरीदने की जरूरत होगी ।
कूपन की कीमत
रूरल एरिया के लिए तीन प्रकार के कूपन उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 25 रुपये, 45 रुपये, और 150 रुपये होगी।
- 25 रुपये के बीएसएनल रूरल वाईफाई प्लान में ग्राहक को 7 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB डाटा मिलेगा।
- 150 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा।
शहरी इलाकों के लिए करीब 17 प्लान उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआत कीमत 10 रुपये रखी गई है जो 1999 रुपये तक जाएगी। 1999 रुपये के सबसे महंगे प्लान में 28 दिनों के लिए 160 जीबी डाटा मिलेगा।
इस तरह उपयोग कर सकेंगे ये सर्विस
1. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन का वाईफाई ऑन कर WiFi नेटवर्क से कनैक्ट करना होगा।
2. इसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल कर Get PIN पर टैप करने की जरूरत होगी।
3. इसके बाद आपको 6 अंकों का पिन SMS के जरिए मिलेगा जिसे डाल कर आप Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Edited by:Hitesh