सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नोकिया लाई धांसू ऑफर, एक फोन के साथ दूसरा फ्री

  • सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नोकिया लाई धांसू ऑफर, एक फोन के साथ दूसरा फ्री
You Are HereGadgets
Monday, June 22, 2020-9:31 AM

गैजेट डैस्क: HMD Global की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने ग्राहकों के लिए धांसू ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत नोकिया 7.2 स्मार्टफोन की खरीदारी पर आपको नोकिया C1 फोन मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा नोकिया 7.2 का एक खास स्मार्टफोन केस और नोकिया हुडी भी फ्री में कंपनी देगी। यह ऑफर अभी फिलहाल फिलीपींस के ग्राहकों के लिए है। फिलीपींस में यह फोन 15,990 PHP यानी 285 यूरो का है।

नोकिया 7.2 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले6.3 इंच की फुल HD+
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम6GB
इंटर्नल स्टोरेज64GB
ट्रिप्ल रियर कैमरा48MP + 8MP + 5MP
सैल्फी कैमरा20MP
बैटरी3,500mAh
कनैक्टिविटीVoLTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट
PunjabKesari

नोकिया C1 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले5.45 इंच की FWVGA IPS
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 9 पाई गो एडिशन
प्रोसैसर 1.3GHz क्वाड कोर 
रैम1GB
इंटर्नल स्टोरेज16GB
रियर कैमरा5MP
सैल्फी कैमरा5MP
बैटरी2,500mAh
कनैक्टिविटीVoLTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट
PunjabKesari

Edited by:Hitesh

Latest News