मनु कुमार जैन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा अन्य कंपनियों से ज्यादा भारतीय है Xiaomi

  • मनु कुमार जैन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा अन्य कंपनियों से ज्यादा भारतीय है Xiaomi
You Are HereGadgets
Monday, June 22, 2020-9:29 AM

गैजेट डैस्क: भारत और चीन सीमा पर हुए तनाव और भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में लोग चाइनीज़ प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। भारत में चीनी कंपनियों के विरोध के बीच चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने शाओमी को किसी भी अन्य स्मार्टफोन ब्रैंड्स की तुलना में ज्यादा भारतीय बताया है। उन्होंने कहा कि शाओमी का मोबाइल फोन R&D सेंटर व प्रॉडक्ट टीम भारत में ही है। कंपनी 50,000 लोगों को भारत में रोजगार देती है। शाओमी के अधिकांश फोन और टीवी मेड इन इंडिया हैं। जैन ने बिक्री के मामले में शाओमी को देश की नंबर 1 कंपनी बताया है।

 

We are more Indian than anyone else.

📱 R&D center/product team is in India
🏭 Our phones & TVs are #MadeInIndia
👫 Entire leadership team is Indian
👩‍🔧 Employ 50,000 people in India
💵 Pay taxes in India; invest back in India#Xiaomi ❤️️ #India 🇮🇳 #ProudIndian #MakeInIndia https://t.co/6SxFawYoHM

— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 20, 2020

मनु कुमार जैन के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जैन ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिकन स्मार्टफोन ब्रैंड्स भी फोन के कंपोनेंट्स चीन से मंगाते हैं और ऐसा ही कुछ भारतीय कंपनियां भी कर रही हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News