इन शानदार फीचर्स से लैस है Canon का EOS M100 मिररलेस कैमरा

  • इन शानदार फीचर्स से लैस है Canon का EOS M100 मिररलेस कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, September 11, 2017-5:04 PM

जालंधर- जापानी कैमरा निर्माता कंपनी कैनन ने मार्केट में अपना एक नया कैमरा लांच कर दिया है। इस नए कैमरे का नाम EOS M100 है और कीमत 599.99 डॉलर (लगभग 40,700 रुपए) है। वही इसके साथ ही ईएफ-एम 15-45 mm एफ / 3.5-6.3 एसटीएम लेंस मिल रहा है। कंपनी ने इस नए कैमरे को ब्लैक और वाइट रंग में पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस कैमरे को अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

फीचर्स 


EOS M100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 24.2 मेगापिक्सेल APS-C CMOS सेंसर और कैनन का DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर दिया गया है, जो फोटो को एक निश्चित फोकस पर 6.1 एफपीएस शूट करने में मदद करता है। जिससे अब पहले की तुलना में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके अलावा इस कैमरे में कई नए क्रिएटिव फिल्टर व सेल्फ पोटरेट फीचर शामिल है जोकि 180 डिग्री पर काम करती है। इसमें शामिल डयूल पिक्सल ऑटोफोकस से बेहतर वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है। 

PunjabKesari
वहीं कैमरे को स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के लिए इसमें इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी भी है। जिससे अासानी से कैमरे के डाटा को स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है।


Latest News