फोटोग्राफरों के लिए Canon ने पेश किया नया EOS 90D DSLR कैमरा

  • फोटोग्राफरों के लिए Canon ने पेश किया नया EOS 90D DSLR कैमरा
You Are HereGadgets
Wednesday, August 28, 2019-2:39 PM

गैजेट डैस्क : फोटोग्राफरों के लिए कैनन ने आखिरकार अपने EOS 90D DSLR कैमरे को पेश कर दिया है। इस कैमरे में 32.5 मेगापिक्सल का CMOS (APS-C) सैंसर लगा है वहीं इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए DIGIC 8 इमेज प्रोसैसर दिया गया है। यह कैमरा 4K UHD वीडियो रिकार्ड करता है वहीं कनैक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें Wi-Fi और ब्लूटुथ की सुविधा भी दी गई है। 

 

कीमत व उपलब्धता

इसकी कैमरा बॉडी की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 86 हजार रुपए) रखी गई है वहीं 18-55mm किट लैंस के साथ इसे 1,349 डॉलर (लगभग 96 हजार 800 रुपए) में खरीदा जा सकेगा। इसे सितम्बर के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News