पैसों की कमी के कारण कारपेंटर ने तैयार की लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे आर्डर

  • पैसों की कमी के कारण कारपेंटर ने तैयार की लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे आर्डर
You Are HereGadgets
Wednesday, September 16, 2020-2:05 PM

ऑटो डैस्क: लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद एक कारपेंटर ने लकड़ी की साइकिल तैयार कर दी है। हम बात कर रहे हैं पंजाब के 40 साल के एक कारपेंटर धनि राम की जिन्होंने रोजगार जाने के बाद बहुत ही शानदार तरीके से लकड़ी की साइकिल तैयार की है। लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद धनि राम के पास पैसों की कमी हो गई थी लेकिन उन्हें एक साइकिल खरीदनी थी पर उनके पास पैसे ही नहीं थे, लिहाजा उन्होंने हताश होने की बजाए हिम्मत से काम लिया और कबाड़ में पड़ी साइकिल और कुछ लकड़ी के पट्टों से खुद के लिए एक साइकिल बना डाली। यह साइकिल एक आम स्टील से बानी साइकिल की तरह ही चलती है।

PunjabKesari

उनके द्वारा बनाई गई इस साइकिल की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें कनाडा और दक्षिण अफ्रीका से इस लकड़ी वाली साइकिल को बनाने के ऑर्डर भी आने लगे। धनि राम का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि उनका एक आईडिया इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। धनि राम अब इस साइकिल को मेड-इन-इंडिया की पहचान देना चाहते हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News