Wednesday, September 16, 2020-12:55 PM
गैजेट डैस्क: शाओमी के ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9i लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें बड़ी बैटरी के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर और सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Redmi 9i के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 9,299 रुपये में खरीद सकेंगे। Redmi 9i को मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इसे 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के जरिए उपलब्ध कंपनी करने वाली है।

Redmi 9i की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
|
6.5 इंच की HD+, IPS
|
प्रोसैसर
|
2.0GHz, मीडियाटेक
Helio G25 ऑक्टा-कोर
|
रैम
|
4 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
64 जीबी/ 128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12
|
रियर कैमरा
|
13MP
|
फ्रंट कैमरा
|
5MP
|
बैटरी
|
5,000 एमएएच
|
कनैक्टिविटी
|
VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट
|
Edited by:Hitesh