जानिए क्या होगी मकैनिकल वॉच वाले इस iPhone की कीमत, कंपनी ने बनाए केवल 99 पीस

  • जानिए क्या होगी मकैनिकल वॉच वाले इस iPhone की कीमत, कंपनी ने बनाए केवल 99 पीस
You Are HereGadgets
Saturday, March 16, 2019-2:07 PM

गैजेट डेस्कः कस्टमाइज्ड लग्जरी स्मार्टफोन मेकर कैविआर ने लेटेस्ट ऐपल स्मार्टफोन्स iPhone XS और iPhone XS Max की 'ग्रैंड कॉप्लिकेशंस स्केलेटन टर्बिलन' रेंज अनाउंस की है। इस रेंज के आईफोन्स में स्पेशल मकैनिकल वॉच भी दी गई है। कैवियार के स्टाइलिस्टिक डिजाइन 'ऑफ द प्लैनेट्स ऐंड देयर ऑर्बिट्स' के लिए बायर्स को जेब ढीली करनी होगी। iPhone XS के 64GB मॉडल की कीमत 8,370 डॉलर (करीब 5.8 लाख रुपये) है, वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,680 डॉलर (करीब 6.1 लाख रुपए) है। 512GB मॉडल के लिए बायर्स को 9,060 डॉलर (करीब 6.29 लाख रुपए) खर्च करने होंगे। iPhone XS Max की बात करें तो 256 GB मॉडल की कीमत 9,130 डॉलर (करीब 6.31 लाख रुपए)और 512 GB मॉडल की कीमत 9,444 डॉलर (करीब 6.54 लाख रुपए) है।

PunjabKesari

केवल 99 पीसेज किए तैयार
कैवियार के स्पेशल एडिशन आईफोन्स में कंपोजिट ब्लैक टाइटेनियम पैनल पीवीड कोटिंग के साथ मिलता है। इसमें सफेद कीमती पत्थर और गोल्ड प्लेटेड हिस्से जोड़े गए हैं। बीच में बनाए गए डायल को सफायर क्रिस्टल प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें एकदूसरे को क्रॉस करते कई सर्कल्स बने हुए हैं। कैविआर लोगो के अलावा इसमें रोमन न्यूमेरिक्स बने हुए हैं। ग्रैंड कॉप्लिकेशंस स्केलेटन टर्बिलन की बात करें तो कंपनी ने इसके केवल 99 पीसेज तैयार किए हैं, यानी कि केवल 99 यूजर्स ही इसे खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

दुनिया भर में इसकी फ्री शिपिंग भी ऑफर
इस सीरीज में कैविआर ने फोन के रियर पैनल पर एक स्केलेटन वॉच मैकेनिज्म लगाया गया है। ये मॉडल्स असली सोने और टाइटेनियम से बनाए गए हैं। ये अलग अलग कस्टमाइज्ड कलर्स पिंक गोल्ड, टाइटेनियम, ब्लैक और गोल्ड में लॉन्च किए गए हैं। इनकी बॉडी पर डिजाइन्स उकेरे गए हैं और वॉच की जगह ट्रांसपैरेंट स्कल फेस लगाया गया है। कैविआर अपने प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी और ऑथेंटिसिटी की गारंटी लेता है और दुनिया भर में इसकी फ्री शिपिंग भी ऑफर करता है।
 


Edited by:Isha

Latest News