CES 2019: ASUS ने पेश की क्रोमबुक्स की नई रेंज, जानें खासियत

  • CES 2019: ASUS ने पेश की क्रोमबुक्स की नई रेंज, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Monday, January 7, 2019-5:46 PM

गैजेट डेस्क- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2019 (CES) में आसुस ने क्रोमबुक्स की नई रेंज पेश की है, जिसमें कंपनी के 4 क्रोम ओएस पावर्ड डिवाइस शामिल हैं। आसुस ने इन प्रॉडक्ड्स को एजुकेशनल मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इन डिवासिस में क्रोमबुक फ्लिप C214, क्रोमबुक C204 और C403, क्रोमबुक टैबलेट CT100 शामि हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesari
क्रोमबुक फ्लिप C214 
यह एक 2 इन 1 नोटबुक है और इस डिवाइस में 11.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ 360 डिग्री हिंज दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में dual-core Intel Celeron प्रॉसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस डिवाइस में 8GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 

PunjabKesariक्रोमबुक टैबलेट CT100 
यह एक क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस टैबलेट है। इससे पहले Acer Chromebook Tab 10 और Google Pixel Slate लांच किए जा चुके हैं। यह टैबलेट में 4GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी सपॉर्ट, USB Type-C पोर्ट से लैस है। डिवाइस का वजन 568 ग्राम है।

PunjabKesari

क्रोमबुक C204 और C403 
इस क्रोमबुक में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो टच और नॉन टच दोनों फीचर्स से लैस है। यह डिवाइस Intel Celeron प्रॉसेसर से लैस है। C204 में रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 32 GB दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में USB Type-C और दो USB Type-A मौजूद हैं। क्रोमबुक C403 की डिजाइन काफी हद तक C204 जैसी ही है पर इसमें डिस्प्ले साइज 14 इंच दिया गया है। 

 
 


Edited by:Jeevan

Latest News