Sunday, February 18, 2018-10:17 PM
जालंधर- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते हुए रुझाने को देखते हुए कई ऑटो कंपनियां ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए है। वहीं रेलवे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ई-वाहनों के चार्जिंग स्पॉट्स सबसे पहले नई दिल्ली और निजामुद्धीन रेलवे स्टेशनों की पार्किंग पर लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक तैयारी चल रही है।
रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि, दो स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन BSES - राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) द्वारा स्थापित किए जाएंगे। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के संचालन और रखरखाव के लिए प्रत्येक स्टेशन पार्किंग पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए 15 लाख रुपये खर्च होंगे।वहीं रेल मंत्रालय की योजना के मुताबिक, दो रेलवे स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर एक जगह पर एक साथ पांच कार चार्ज करने के लिए पांच फास्ट-चार्जिंग DC पाइंट्स लगाए जाएगें।