गूगल ने विंटर ओलंपिक गेम्स 2018 के 11वें दिन बनाया नया डूडल

  • गूगल ने विंटर ओलंपिक गेम्स 2018 के 11वें दिन बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-10:32 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने विंटर ओलंपिक गेम्स 2018 के 11वें दिन नया डूडल बनाया है। यह डूडल 25 जनवरी तक गूगल के बेवसाइट पर शो होगा। इसमें एक कछुआ बड़े से स्नो बॉल में लिपटकर रेस की फिनिशिंग लाइन तक पहुंचता दिखाई देता है। इसके अलावा इसमें दिखाई दे रहा है कि कछुआ एक स्नो बॉल को बर्फ के पहाड़ में ऊपर की ओर धकेल रहा है। वहीं, थोड़ी दूर तक बॉल को धक्का देने के बाद कछुआ उसे वहीं छोड़कर वापस आने लगता है। 

 

उल्लेखनीय है कि गूगल ने ओलंपिक विंटर गेम्स को सेलीब्रेट करते हुए जो नया डूडल दिखाया था उसमें खरगोश के सिर पर बैठकर कछुआ रेस जीतते हुए दिखाई देता है। ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा गया है।