16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है सैलकॉन यूनिक स्मार्टफोन, कीमत 8,999 रुपए

  • 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है सैलकॉन यूनिक स्मार्टफोन, कीमत 8,999 रुपए
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-10:26 AM

जालंधरः घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी सैलकॉन ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैलकॉन यूनिक के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। इस फोन में मैटल बॉडी और फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16 मैगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के  बारेें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसमें 3 जीबी रैम और 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम वाला सैलकॉन यूनिक एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।