बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ इंटैक्स Aqua Lions T1 Lite

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ इंटैक्स Aqua Lions T1 Lite
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-10:34 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटैक्स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Aqua Lions T1 Lite के नाम से भारत में लांच किया है। इस स्मार्टफोन को 4,449 रुपए की कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Royal Black, Steel Grey और Champagne कलर में खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दी गई है। साथ ही यह फोन 1.3GHz और 64-bit क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

 कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।