ऐसे पता करें अपने स्मार्टफोन का रेडिएशन स्तर

  • ऐसे पता करें अपने स्मार्टफोन का रेडिएशन स्तर
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-6:51 PM

जालंधर- अाज के समय में मोबाइल रेडिएशन सभी लोगो के लिए एक चिंता का विषय बना हुअा है। ये रेडिएशन न सिर्फ पशु-पक्षियों बल्कि इंसानी जान का भी दुश्मन है। मोबाइल रेडिएशन से मानसिक अवसाद समेत कई घातक बीमारियों होने की आशंका रहती है। वहीं भारत सरकार ने इसके लिए एक मानक भी तय कर रखा जिससे ज्यादा रेडिएशन देने वाले मोबाइल फोन्स की बिक्री पर रोक है।


इंडिया नेशनल स्पेसिफिक एब्जॉर्बशन रेट लिमिट (आईएनएसएआरएल) के अनुसार, मोबाइल के रेडिएशन का मानक अधिकतम 1.6 वॉट प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। 

 

ऐसे लगाए पता 

अगर यूजर अपने मोबाइल फोन पर रेडिएशन का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से *#07# डायल करना होगा। यह नंबर डायल करते ही मोबाइल स्क्रीन पर रेडिएशन संबंधी जानकारी नजर आ जाएगी।

 

इसमें दो तरह से रेडिएशन के स्तर को दिखाया जाता है, एक ‘हैड’ और दूसरा ‘बॉडी’। हैड यानी फोन पर बात करते हुए मोबाइल रेडिएशन का स्तर क्या है और बॉडी यानी फोन का इस्तेमाल करते हुए या जेब में रखे हुए रेडिएशन का स्तर क्या है। ध्यान रखें कि रेडिएशन की सीमा 1.6 वॉट प्रति किलोग्राम से ज्यादा न हों।


Latest News