यह है दुनिया का सबसे बड़ा पावर बैंक, 27000000mAh क्षमता की है बैटरी, एक साथ चार्ज कर देगा इतने फोन्स

  • यह है दुनिया का सबसे बड़ा पावर बैंक, 27000000mAh क्षमता की है बैटरी, एक साथ चार्ज कर देगा इतने फोन्स
You Are HereGadgets
Friday, February 4, 2022-1:18 PM

गैजेट डेस्क: चीन के रहने वाले हैंडी गेंग नामक व्यक्ति ने दुनिया का सबसे बड़ा पावर बैंक तैयार किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पावर बैंक 27,000,000mAh की क्षमता का है। इसके निर्माता हैंडी गेंग ने बताया है कि 3,000mAh की बैटरी वाले 5,000 से अधिक फोन्स को यह पावर बैंक चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसे बनाने में उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जोकि आम तौर पर इलेक्ट्रिक कारों में दिखने को मिलती है।
PunjabKesari
आकार की बात करें तो यह पावर बैंक 5.9x3.9 फीट का है और इसमें चार्जिंग के लिए 60 पोर्ट दिए गए हैं। इससे आप 220V पर काम करने वाली इलेट्रोनिक्स आइटम को भी चला सकते हैं, यानी आप इससे टीवी और वाशिंग मशीन तक चला सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी चार्ज कर सकते हैं।
PunjabKesari
हैंडी गेंग ने इस पावर बैंक में पहियों का भी इस्तेमाल किया है। इसके डिजाइन को बाजार में मिलने वाले पावर बैंक की तरह का ही बनाया गया है, लेकिन इसका आकार बहुत बड़ा है।


Edited by:Hitesh

Latest News