Sunday, June 7, 2020-2:34 PM
ऑटो डैस्क: चीनी कंपनियां पहले से ही अन्य कम्पनियों के प्रोडक्ट्स और वाहनों को कॉपी करने में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ये कम्पनियां समय-समय पर उदाहरण ही ऐसे देती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। चीन की वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Motors ने टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की कॉपी तैयार कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह चाइनीज़ Xpeng P7 sedan कार सीधे तौर पर Tesla Model 3 से ज्यादा लंबी ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इससे काफी सस्ती भी है।
एक चार्ज में चलती है असली टेस्ला कार से भी ज्यादा
कंपनी का दावा है कि Xpeng P7 sedan इलेक्ट्रिक कार मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 80.9kW की बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज हो कर 706 किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद करती है, जोकि टेस्ला मॉडल 3 की 650 किलोमीटर की रेंज से भी ज्यादा है।
कीमत भी है टेस्ला मॉडल 3 से कम
आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ला मॉडल 3 की कीमत चीन में 344,050 युआन (लगभग 36 लाख 70 हजार रुपये) के करीब है। लेकिन इसी कार की कॉपी की कीमत 254,900 युआन यानी (लगभग 27 लाख 43 हजार रुपये) के आस-पास है। टेस्ला मॉडल 3 की कॉपी को इसी महीने से चीन में उपलब्ध किया जा सकता है।
Edited by:Hitesh