निसान मैग्नाइट को टक्कर देने के लिए सिट्रोएन ला रही नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

  • निसान मैग्नाइट को टक्कर देने के लिए सिट्रोएन ला रही नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
You Are HereGadgets
Monday, April 19, 2021-10:49 AM

ऑटो डैस्क: सिट्रोएन ने हाल ही में अपनी प्रीमियम मिड-साइज़ एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रास को भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी अपनी सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सिट्रोएन इस नई एसयूवी को मई में पेश करेगी। माना जा रहा है कि डिजाइन के मामले में यह सिट्रोएन सी5 एयरक्रास के जैसी ही होगी लेकिन इसका आकार छोटा होगा। इसमें एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, एक शानदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और एलॉय व्हील्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ कई एयरबैग्स दिए गए होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसमें 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। कीमत की बात करें तो भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सिट्रोएन की सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा और टाटा नेक्सॉन की टक्कर में लाई जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News