व्हाट्सएप के पुराने वर्जन में है खतरा, तुरंत अपडेट करें ऐप

  • व्हाट्सएप के पुराने वर्जन में है खतरा, तुरंत अपडेट करें ऐप
You Are HereGadgets
Sunday, April 18, 2021-9:55 PM
  • देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने दी चेतावनी
  • किसी के भी मोबाइल में सेंध लगा सकते हैं हैकर्स

गैजेट डैस्क: अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। व्हाट्सएप को लेकर एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। देश की साइबर सुरक्षा ऐजेंसी सीईआरटी-इन ने व्हाट्सएप के पुराने वर्जन में एक खामी को लेकर चिंता जाहिर की है। एजेंसी का कहना है कि हैकर्स इस खामी का फायदा उठा कर किसी के भी मोबाइल में सेध लगा सकते हैं और अहम जानकारी को चोरी कर सकते हैं।

सीईआरटी-इन की टीम ने कहा है कि एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप एंव व्हाट्सएप बिजनेस के वर्जन 2.21.4.18 और आईओएस के लिए वर्जन 2.21.32 से सभी पुराने वर्जन में गंभीर खामी का पता चला है। एजेंसी ने एडवाइजरी में कहा है कि इस खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं इसी लिए आपको तुरंत ऐप अपडेट कर लेनी चाहिए।

इसके अलावा फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने भी अपनी वेबसाइट पर दी गई सिक्योरिटी एडवाइजरी में इस खामी का जिक्र किया है। यह खामी कैश कांफिगरेशन इश्यू और ऑडियो डिकोडिंग पाइपलाइन में बाउंड चेक मिसिंग के कारण सामने आई है।


Edited by:Hitesh

Latest News