4000mAH की बैटरी के साथ लांच हुअा Comio C2 बजट स्मार्टफोन

  • 4000mAH की बैटरी के साथ लांच हुअा Comio C2 बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-5:07 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कोमियो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सी2 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7,199 रुपए है और यह उत्तरी व पश्चिमी भारत के बड़े रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। Comio C2 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, शॉपक्लूज़ और पेटीएम पर भी मिलेगा। कोमियो ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत कोमियो स्मार्टफोन यूज़र को 309 रुपए या ज़्यादा के रीचार्ज पर हर महीने 5 जीबी डेटा यानी कुल 4 महीने के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा। फोन को रॉयल ब्लू और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच 720 x 1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2 जीबी डीडीआर3 रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्स्ल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। इसके अलावा फेस रिकग्निशन, फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर हैं। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित कॉमियो यूआई पर चलता है।

 

कनेक्टिविटी के लिए कोमियो सी2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एज, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


 


Latest News