Sunday, March 18, 2018-10:53 AM
जालंधर : 2018 जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में माजदा विजन कूप कार को ‘कांसैप्ट ऑफ द ईअर अवार्ड’ से नवाजा गया। जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में हर साल इंटरनैशनल ऑटोमोटिव डिजाइन कम्युनिटी द्वारा यह अवार्ड दिया जाता है और इसमें 17 जज शामिल होते हैं।

Mazda कम्पनी के मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर इकू माइदा ने कहा है कि हमें इस कार के डिजाइन को लेकर यहां पैरिस के बाद दूसरा अवार्ड मिला है। इस कार को वर्ल्ड क्लास डिजाइनर्स ने बनाया है और अवार्ड मिलने के बाद हम यह चाहेंगे कि भविष्य में भी इसी तरह की कारों को लॉन्च किया जाए।
