Sunday, March 18, 2018-10:52 AM
जालंधर : इतालवी कार डिजाइन निर्माता कम्पनी Pininfarina ने ऐसी इलैक्ट्रिक कार को प्रदर्शित किया है जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है व 800 kW की पावर पैदा करती है। इस HK GT नामक कार में 38-kWh की बैटरी को लगाया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। कार के डिजाइन को खास बनाते हैं इसमें दिए गए गुल-विंग डोर्स जो ऊपर की तरफ खुलते हैं।

टॉप स्पीड 350 km/h
इलैक्ट्रिकली चार्ज होकर काम करने वाली यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 2.7 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 350 km/h की बताई गई है।
