Geneva Motor Show 2018: लॉन्च हुई दुनिया की सबसे फास्टैस्ट हाईपर कार, टॉप स्पीड 500km/h

  • Geneva Motor Show 2018: लॉन्च हुई दुनिया की सबसे फास्टैस्ट हाईपर कार, टॉप स्पीड 500km/h
You Are HereGadgets
Sunday, March 18, 2018-10:57 AM

जालंधर : 2018 जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में इतालवी सुपरकार निर्माता कम्पनी Corbellati ने अपनी Missile कार को इस दावे के साथ लॉन्च किया है कि यह दुनिया की सबसे फास्टैस्ट हाईपर कार है। इसके एयरोडायनामिक डिजाइन को कार्बन फाइबर से बनाया गया है ताकि 500km/h की रफ्तार पर भी इसका संतुलन खराब न हो।

PunjabKesari

 

कार में लगा 9.0 लीटर का इंजन
Corbellati Missile में 9.0 लीटर का ट्विन टर्बो, क्वाड कैम V8 इंजन लगा है जो बेमिसाल 1,800bhp की ताकत व 2,350Nm का पीक टार्क पैदा करता है।  यह कार 15.3 फुट लम्बी व 6.7 फुट चौड़ी है। 

PunjabKesari

 

लॉन्च इवैंट
कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया है कि हम एक ऐसी हाईपर कार को बनाना चाहते थे जो डिजाइन व परफार्मैंस के मामले में बाकी की सभी कारों से अलग हो। हमारी मिसाइल हाईपर कार की सुन्दरता व इसमें उपयोग की गई टैक्नोलॉजी का कोई मुकाबला नहीं है और इसी कारण यह दुनिया की सबसे फास्टैस्ट कार भी है। 


Latest News