सोशल मीडिया का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान

  • सोशल मीडिया का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
You Are HereGadgets
Saturday, January 29, 2022-11:09 AM

गैजेट डेस्क: अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है।  अमेरिकी कंप्टीशन वॉचडॉग फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया इन दिनों धोखाधड़ी का एक बड़ा अड्डा बनकर उभरा है। 2021 में कुल मिला कर 95,000 से ज्यादा लोग फ्रॉड का शिकार हुए हैं। इन्हीं फ्रॉड के चलते यूजर्स को साल 2021 में 770 मिलियन डॉलर (करीब 5775 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। यह वर्ष 2021 में अमेरिका में हुए कुल फ्रॉड का 25 फीसदी हिस्सा है।

सोशल मीडिया फ्रॉड का शिकार सभी आयु वर्ग के लोग हुये हैं। हालांकि सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का शिकार होने वालों में 18 से 39 वर्ष आयु के लोग शामिल हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सबसे ज्यादा 45 फीसदी लोग फ्रॉड का शिकार हुए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News